Breaking News

रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते टनल के अंदर ही बनाई गई अस्थाई मेडिकल सुविधा     |   उत्तरकाशी: मजदूरों के परिजनों को सुरंग के बिल्कुल पास बुलाया गया     |   कुश्ती संघ के चुनाव पर लगी रोक हटी, सुप्रीम कोर्ट ने HC का आदेश पलटा     |   संजय सिंह की जमानत अर्जी पर अब 6 दिसंबर को सुनवाई     |   सुंरग में खुदाई का काम पूरा, 41 मजदूरों के पास पहुंच गई NDRF टीम, अब निकाले जाएंगे मजदूर     |  

वर्ल्ड कप ने बिगाड़ा टाइगर 3 का वीकेंड

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के दिन रिलीज हुई थी. इस दिन भी सनडे था. फिल्म को इसका काफी फायदा भी हुआ और टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही हल्ला बोल दिया. फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा और पहले दिन फिल्म ने 44.50 करोड़ की कमाई कर ली. इसके बाद वीडेज शुरू हो गए लेकिन फिल्म को दिवाली के बाद की छुट्टियों का फायदा मिला. पहले हफ्ते फिल्म करीब 200 करोड़ तक पहुंच गई. दूसरा सनडे सलमान खान की टाइगर 3 के लिए काफी अहम था. लेकिन वर्ल्डकप मैच की वजह से फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर सकी.