Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

महिला आरक्षण विधेयक बीजेपी का चुनावी 'जुमला', शशि थरूर का सरकार पर हमला

Women Reservation Bill: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि महिला आरक्षण विधेयक को सत्तारूढ़ दल केवल "राजनैतिक श्रेय" लेने के लिए ला रही है। उन्होंने इसे चुनावी "जुमला" करार दिया।

शशि थरूर ने कहा, "ऐसे विधेयक को वास्तव में लागू करने के लिए, आपको इसे दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत के साथ पारित करना होगा क्योंकि कोई भी विधेयक का विरोध नहीं कर रहा है।  दूसरे, आपको राज्यों में विशेष सत्र बुलाना होगा। आप ऐसा कर सकते हैं। विधेयक को पारित कराएं और आप इसे कल लागू कर सकते हैं। लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं चाहती है। वे राजनैतिक श्रेय लेना चाहती है। हमारा मानना ​​है कि ये वास्तव में सत्तारूढ़ दल की ओर से बहुत ही निंदनीय है।''