Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

NDA का हिस्सा बनेगी MNS? अमित शाह से मिले राज ठाकरे

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख बस नजदीक ही है लेकिन साथ ही राजनीतिक हलचल भी तेज होती जा रही. फिलहाल महाराष्ट्र में सियासी उठापटक का दौर शुरू हो गया है. जहां कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए और मनसे यानी महारराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक साथ आ सकते हैं. इन कयासों को बल तब और मिला जब मनसे प्रमुख राज ठाकरे बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे दिल्ली पहुंच गए. दोनों के बीच मुलाकात हो भी गई है. कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में साथ आने के संदर्भ में दोनों के बीच बातचीत हुई है.

उधर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के पोते और विधायक रोहित पवार लगातार महारष्ट्र के अलग अलग हिस्सों का दौरा कर रहे हैं. राज ठाकरे को रोहित पवार ने महविकास अघाड़ी का साथ देने का खुला निमंत्रण दिया है और विनती की है की महाराष्ट्र धर्म और महाराष्ट हित के लिए वे महविकास अघाड़ी का साथ दें. बीजेपी के साथ न जाएं. एनसीपी शरद पवार गुट की नेता सुप्रिया सुले ने भी कहा था कि इंडिया गठबंधन में राज ठाकरे आना चाहते हों तो उनका स्वागत है. राज ठाकरे के दिल्ली दौरे को लेकर एनसीपी ने सोशल मीडिया पर कटाक्ष किया है. और कहा है कि, ”रेल इंजन की दोहरी भूमिका आख़िरकार स्पष्ट हो गई है। इस मौके को सत्ता की लाचारी कहें, या ईडी जांच से बचने की एहतियात…