Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

'इतनी बड़ी घटना पर पीएम मोदी और अमित शाह चुप क्यों हैं', विपक्ष का हमला

बुधवार को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया। सासंद के लोकसभा सत्र के दौरान दो व्यक्तियों ने दर्शक दीर्घा से सदन में कूद कर हंगामा मचाया। इस घटना के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इस चूक को लेकर नेता से लेकर बड़े अधिकारी तक चिंतित हैं। ऐसी घटना दुबारा न घटित हो इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। 

वहीं, संसद में सुरक्षा चूक की घटना पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "...इतनी बड़ी घटना हो गई और अभी तक प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से कोई बयान नहीं आया है... इस घटना पर गहन चर्चा होनी चाहिए...।"

संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा, "...यह गंभीर सुरक्षा उल्लंघन है और देश के लिए शर्मनाक है...गृह मंत्री अमित शाह को स्पष्टीकरण देना चाहिए...22 साल पहले हुई घटना से हमने क्या सीखा?"