Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

बिहार की चार लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

बिहार में चार लोकसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। नवादा, औरंगाबाद, गया और जमुई लोकसभा सीट पर मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इन चार निर्वाचन क्षेत्रों में 75 लाख से ज्यादा वोटर 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। गया और जमुई की आरक्षित सीटों के साथ ही नवादा और औरंगाबाद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां लगभग 5,000 मतदान केंद्रों को "संवेदनशील" घोषित किया गया है।

चार सीटों में से, नवादा में सबसे ज्यादा 20.06 लाख वोटर हैं और यहां आठ उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला है। हालांकि, कांटे की टक्कर बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर और आरजेडी के श्रवण कुशवाहा के बीच है। वहीं गया में वोटरों की संख्या सबसे कम 18.18 लाख है, लेकिन उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा 14 है। यहां एनडीए के सहयोगी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी संसद में जाने की कोशिश में जुटे हैं।

सबसे कम सात उम्मीदवार जमुई में हैं, जहां उनके भाग्य का फैसला 19.07 लाख वोटर करेंगे। हलांकि, यहां पर मुख्य रूप से दो नए चेहरों लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार अरुण भारती और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की प्रत्याशी अर्चना रविदास के बीच है। औरंगाबाद में 18 लाख से ज्यादा वोटर नौ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें मौजूदा बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह भी शामिल हैं। औरंगाबाद में सबसे ज्यादा 1,701 संवेदनशील बूथ हैं, इसके बाद जमुई  में 1,659 और गया में 995 और नवादा में 666 संवेदनशील पोलिंग बूथ हैं। इन बूथों पर मतदान शाम चार बजे तक होगा। जबकि दूसरे मतदान केंद्रों पर दो घंटे देर तक मतदान होगा। 85 उम्र या उससे ज्यादा उम्र के 65,811 वोटरों के लिए खास व्यवस्था की गई है।