Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

कहीं 0 तो कहीं 25 विजिबिलिटी, जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक छाया रहा कोहरा

देश में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. साल का अंत नजदीक है, लोग जश्न में डूबने की तैयारी में हैं, लेकिन भयंकर ठंड उनके प्लॉन पर पानी फेरने की पूरी कोशिश में है. कोहरे की शुरुआत हो गई है और इसने पूरे देश को अपनी ज़द में लेना शुरू कर दिया है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया है और विजिबिलिटी भी बेहद कम है. राजधानी दिल्ली में में कड़कड़ाती ठंड अपने पूरे शबाब पर है. आलम ये है कि कोहरे की वजह से सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है. जिन सड़कों पर गाड़ियां रफ्तार के साथ दौड़ती थीं अब उनकी रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. कम विजिबिलिटी होने की वजह से सड़कों पर वाहन रेंग रहे हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में और जम्मू-कश्मीर, पश्चिम राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की सूचना है. विजिबिलिटी की बात की जाए तो जम्मू और कश्मीर में श्रीनगर में 25 दर्ज की गई. इसके अलावा, पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला में 2 है. हरियाणा की बात की जाए तो यहां के हिसार, भिवानी, करनाल में विजिबिलिटी 25 दर्ज की गई. राजधानी में तो हालत और भी खराब थी. दिल्ली के पालम और आयानगर में 25 तो सफदरजंग में 50 रही. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो यहां आगरा और बरेली में 0, मेरठ में 50 और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लखनऊ-वाराणसी में 25 का विजिबिलिटी दर्ज की गई.