बिहार में रामगढ़ विधानसभा सीट पर उप-चुनाव हो रहा है। दुर्गावती ब्लॉक के खड़सरा गांव के मतदाताओं ने उप-चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया है। गांव के दो बूथों पर मतदान अधिकारियों ने बताया कि कोई भी वोटर मतदान केंद्र पर वोट डालने नहीं आया।
गांव के लोग लंबे समय से उनके इलाके के सबसे ज्यादा बीजी रहने वाले पांच रेलवे ट्रैक पर अंडरपास या ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि प्रशासन उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रहा है। जिसकी वजह से उन्होंने उप-चुनाव के बहिष्कार कर फैसला किया है।
ग्रामीणों का दावा है कि रेलवे ट्रैक पर अंडरपास या ओवरब्रिज नहीं होने की वजह से कई हादसे हो चुके हैं। यहां तक की कई लोगों की जान भी जा चुकी है। ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक वो रामगढ़ में चुनाव का बहिष्कार करेंगे।