Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

Bihar: रामगढ़ विधानसभा सीट पर उप-चुनाव का ग्रामीणों ने किया बहिष्कार, बताई ये बड़ी वजह

बिहार में रामगढ़ विधानसभा सीट पर उप-चुनाव हो रहा है। दुर्गावती ब्लॉक के खड़सरा गांव के मतदाताओं ने उप-चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया है। गांव के दो बूथों पर मतदान अधिकारियों ने बताया कि कोई भी वोटर मतदान केंद्र पर वोट डालने नहीं आया। 

गांव के लोग लंबे समय से उनके इलाके के सबसे ज्यादा बीजी रहने वाले पांच रेलवे ट्रैक पर अंडरपास या ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि प्रशासन उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रहा है। जिसकी वजह से उन्होंने उप-चुनाव के बहिष्कार कर फैसला किया है। 

ग्रामीणों का दावा है कि रेलवे ट्रैक पर अंडरपास या ओवरब्रिज नहीं होने की वजह से कई हादसे हो चुके हैं। यहां तक की कई लोगों की जान भी जा चुकी है। ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक वो रामगढ़ में चुनाव का बहिष्कार करेंगे।