उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में दो भाइयों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक ये घटना शनिवार रात करीब दस बजे हुई और घटना की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि मझगवां निवासी शाहजहां (60) और जहांगीर (48) दोनों सगे भाई थे और मोटरसाइकिल से मुंगरा बादशाहपुर आए थे। वे शनिवार देर रात वापस अपने घर जा रहे थे, तभी करीब दस बजे रास्ते में रामनगर के पास पहले से ही घात लगाए मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने उन पर गोलियां चलाईं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हमले में शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जहांगीर ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश: जौनपुर में गोली मारकर दो सगे भाइयों की हत्या
You may also like

अभिनेता टाइगर श्रॉफ 'ए फ्लाइंग जट्ट' के सुपरहीरो किरदार की वेशभूषा में कैंसर पीड़ित बच्चों से मिले.

बिग बॉस 19 'वीकेंड का वार': फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल ने अशनूर को बताया 'नकली'.

पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में 5.8 तीव्रता का भूकंप.

बिग बॉस 19: वीकेंड का वार में बड़ा एलिमिनेशन, कौन होगा घर से बेघर.
