Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी बोले- हैदराबाद में आईटी छापों से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं

तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने गुरुवार को कांग्रेस के उन दावों को खारिज कर दिया कि हैदराबाद में उसके नेताओं पर आईटी छापे राजनीति से प्रेरित थे।

रेड्डी ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी का आईटी छापों से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे आपसे (मीडिया) पता चला कि आईटी छापे हो रहे हैं। ये आईटी छापे कोई नई बात नहीं हैं। ये पिछले 50 सालों से कई जगहों पर मारे जाते रहे हैं।"

आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को हैदराबाद में कांग्रेस उम्मीदवार के. लक्ष्मा रेड्डी के आवास पर तलाशी ली। आईटी अधिकारियों ने गुरुवार को बदंगपेट नगर निगम के मेयर चिगुरिंथा पारिजात नरसिम्हा रेड्डी के परिसरों पर भी छापेमारी की।