अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के विमान के विंडशील्ड में अचानक दरार आ गई जिसकी वजह से हड़कंप मच गया। पेंटागन ने बताया कि नाटो बैठक से वापस अमेरिका लौट रहे रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ की विमान की विंडशील्ड में अचानक दरार आ गई जिसकी वजह से विमान को वापस ब्रिटेन की ओर मोड़ा गया। बकौल पेंटागन, ब्रिटेन में अमेरिकी रक्षा मंत्री के विमान की अनिर्धारित लैंडिंग हुई। हालांकि, विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। पेंटागन के प्रवक्ता सीन पार्नेल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''विमान की मानक प्रक्रियाओं के आधार पर लैंडिंग हुई।''
पीट हेगसेथ के ब्रुसेल्स से रवाना होने के बाद ओपन सोर्स फ्लाइट ट्रैकर्स ने पाया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री का सी-32 विमान ऊंचाई खो रहा है जिसके बाद एक इमरजेंसी सिग्नल ब्रॉडकास्ट किया गया। पीट हेगसेथ के साथ विमान में पेंटागन प्रेस कोर का कोई भी सदस्य यात्रा नहीं कर रहा था, जैसा कि पिछले रक्षा मंत्रियों के कार्यकाल में नियमित रूप से होता था।
इससे पहले, फरवरी में विदेश मंत्री मार्को रुबियो और सीनेट की विदेश संबंधी समिति के अध्यक्ष, सीनेटर जिम रिश को ले जा रहे एयरफोर्स के सी-32 विमान में भी विंडशील्ड से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ा था जिसके बाद विमान को वाशिंगटन लौटना पड़ा। यह घटना वाशिंगटन के बाहर ज्वाइंट बेस एंड्रयूज से उड़ान भरने के लगभग 90 मिनट बाद हुई थी। सनद रहे कि सी-32, बोइंग 757-200 वाणिज्यिक विमान का एक स्पेशल वर्जन है, जो उपराष्ट्रपति, प्रथम महिला और कैबिनेट व कांग्रेस के सदस्यों सहित अमेरिकी नेताओं को ले जाता है।