Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

सैम बहादुर और एनिमल के बीच जबरदस्त क्लैश

विक्की कौशल और रणबीर कपूर दोनों ही कलाकार इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. आज शुक्रवार को दोनों के जबरदस्त क्लैश के लिए हर कोई तैयार है. जहां रणबीर इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के बाद थिएटर में मिलने वाले हैं. वहीं, विक्की कौशल के फैंस भी लंबे वक्त के बाद सैम बहादुर में उनकी दमदार एक्टिंग देखने के लिए एक्साइटेड हैं. तो चलिए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर कौन सा एक्टर अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरने में कामयाब रहेगा?

बीते कई दिनों से एनिमल और सैम बहादुर दोनों को लेकर फैंस के बीच बज बना हुआ है. दोनों ही कलाकारों की फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. कुछ लोगों का तो कहना है कि रणबीर और विक्की दोनों की फिल्मों में ही जबरदस्त टक्कर देखने के मिलने वाली है.