Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

वो 7 सवाल जिनके जवाब नहीं दे पाए दिल्ली के CM केजरीवाल

आबकारी घोटाले में फंसे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हो चुके हैं. गुरुवार शाम 7 बजे ईडी के अधिकारी दिल्ली सीएम के आवास पर पहुंचे. यहां ईडी के अधिकारियों ने केजरीवाल सहित सीएम हाउस के अंदर सभी कर्मचारियों के फोन कब्जे में ले लिए. फिर सीएम केजरीवाल से एक दर्जन से भी ज्यादा सवाल पूछे गए. इनमें से 7 सवाल ऐसे थे, जिनके जवाब केजरीवाल नहीं दे पाए. इसलिए ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

1) सरकारी कंपनियों से लेकर शराब वितरण का काम प्राइवेट कंपनियों को क्यों दिया गया?

2) आपकी मौजूदगी में शराब कमीशन को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किया गया था या नहीं?

3) शराब के कमीशन को होलसेलर के लिए 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत बढ़ाने का आपने विरोध क्यों नहीं किया?

4) के. कविता ने शराब का कमीशन 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का विरोध किया, उसे क्यों हटा दिय़ा गया?

5) शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को विजय नायर को माई बॉय बताकर पैसे देने का भरोसा करने के लिए फेसटाइम पर कहा या नहीं?

6) शराब के कमीशन को रिटेलर के लिए 185 प्रतिशत कर दिया गया, इसकी जानकारी आपको थी या नहीं?

7) आबकारी नीति की योजना किसने तैयार की थी, यह योजना किसकी थी?