Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

मैरी कॉम, मिताली राज समेत इन खिलाड़ियों ने की महिला आरक्षण बिल की तारीफ, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर जारी चर्चा के बीच प्रमुख महिला एथलीटों ने मंगलवार को नए संसद भवन का दौरा किया।

भारत की पूर्व क्रिकेटर और भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने महिला आरक्षण विधेयक की सराहना की और इसे प्रगतिशील बताया। उन्होंने कहा कि ये बिल लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करेगा और उन्हें अपनी चिंताओं को उठाने में भी मदद करेगा।

एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज ने विधेयक पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। रियो पैरालिंपिक की रजत पदक विजेता दीपा मलिक ने नए संसद भवन का दौरा किया और बिल के लिए पीएम मोदी की तारीफ की।