Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

दुनिया में कुछ ऐसे जीव हैं जिन्हें कभी नहीं आती नींद, उनकी आंखें हमेशा खुली रहती हैं, इनमें से एक आपके घर में भी

आपको सोना तो पसंद होगा?आज के समय में सोना सभी को पसंद है, चाहे वो इंसान हो या जानवर, पर क्या आपको पता है दुनिया में कुछ ऐसे जीव भी है, जिन्हें सोना पसंद नहीं। ये जीव नींद को देखकर कहते है, भाई, ये क्या बला है? हम तो अपने काम में बिजी हैं। ये जीव कुछ इसतरह से अपनी जिंदगी को जीते हैं जैसे कोई बॉस इनसे हर समय ओवरटाइम काम करा रहा हो। आइए जानते हैं इन जीवों के बारे में जो नींद को ठेंगा दिखाते हैं।

तितलियां

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है तितलियों का, जो दिखने में बेहद सुंदर और रंग-बिरंगी होती हैं। तितलियां भी नींद को कहती है, सॉरी, मैं बिजी हूं फूलों के साथ डांस करने में। ये कभी सोती नहीं, लकिन किसी कोने में जाकर ये आंखें बंद करती हैं और बेहोश-सी हो जाती हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ये नींद नहीं, बस आराम करने का अंदाज है। आराम करते समय इनका टेम्परेचर और दिल की धड़कन बेहद धीरे हो जाती है, जैसे कोई बैटेरी सेविंग मोड में चला गया हो।

चींटियां

अब आती हैं नन्ही-सी मेहनती चीटियां। ये चीटियां कभी सोती ही ही नहीं, सुबह से लेकर रात तक इन्हें काम ही दिखाई देता है। ऐसा लगता है जैसे इनके पास कोई अनलिमिटेड एनर्जी का खजाना हो।आप इन्हें कभी एक कोने में बैठकर आराम फरमाते और चाय पीते नहीं देख सकते। चींटियों के दिमाग में दो लाख से ज्यादा कोशिकाएं हैं, जो हर छोटी-छोटी या फिर बड़ी हरकत को पकड़ लेती हैं। मतलब, अगर कोई आपदा आने वाली हो या फिर घर में कहीं चीनी का दाना गिरे, ये एकदम से अलर्ट मोड में आ जाती हैं। चींटियों को कीड़ों की दुनिया का सबसे तेज प्रोफेसर कहा जाता है।
 
शार्क

अब आती है सबसे खतरनाक और समुद्र की रानी शार्क। शार्क को जीने के लिए ऑक्सीजन की बेहद जरूरत होती है। इसीलिए ये बिना रूके पूरा दिन तैरती रहती है, ऐसा लगता है जैसे इनके पास तैरने का कोई अनलिमिटेड पैकेज हो। शार्क अपने दिमाग को थोड़ा आराम देती है पर ये सोती नहीं। कई बार तैरते-तैरते थोड़ा धीरे हो जाती है।

जेलीफिश

अब बात करेंगें जेलीफिश की। ये समुद्र में बिना सोए तैरती रहती है। जेलीफिश कभी नींद नहीं लेती, बस ये थोड़ा सुस्त सी पड़ जाती है। शरीर लटक जाता है लेकिन फिर भी एक्टिव रहती है। कुछ पुछो तो जवाब लेट से देती है, जैसे कोई आलसी दोस्त कहता है, हां भाई, थोड़े देर में बताता हूं, अभी आराम कर रहा हूं।

ग्रेट फ्रिगेटबर्ड

सबसे आखिरी में आती है ग्रेट फ्रिगेटबर्ड। ये बर्ड समुद्र के ऊपर पूरे दो महीने तक लगातार उड़ती ही रहती है। इस बर्ड का रुकने का कोई भी स्पॉट नहीं, तो नींद कहा से आएगी। ये बर्ड ऐसा है जो हवा में उड़ते-उड़ते ही आराम करता है।