Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

दबाव पड़ते ही यू टर्न ले लेते हैं…नीतीश कुमार पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के फिर से एनडीए में शामिल होने पर टिप्पणी की. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पूर्णिया में राहुल गांधी ने कहा कि थोड़ा सा दबाव पड़ता है और तुरंत यू टर्न कर लेते हैं. दबाव क्यों पड़ा क्योंकि हम आपके अधिकार के लिए काम कर रहे हैं. इस देश में अलग अलग वर्ग के लोग है. पिछड़े जाति के लोग हैं दलित हैं दूसरी जाति के लोग हैं. OBC समाज देश का सबसे बड़ा समाज है. मगर मैं आज आपसे पूंछू इस देश में OBC की आबादी कितनी है इसका आप जवाब नहीं दे सकते है.

उन्होंने कहा कि नितीश कहां फंसे मैं बताता हूं, मैंने नितीश से कहा आपको जाति जनगणना करनी पड़ेगी. हमने और RJD ने दबाव डालकर यह काम करवाया. बीजेपी नहीं चाहती थी कि जाति जनगणना हो. नितीश की यहां जरूरत नहीं है, यहां हम मिलकर काम कर लेंगे. यहां हमारा गठबंधन मिलकर काम कर लेंगे.