Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार, भ्रष्टाचार मामले में CID ने की कार्रवाई

Chandrababu Naidu Arrested: तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में शनिवार सुबह आंध्र प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार किया। टीडीपी ने इस बारे में जानकारी दी. भ्रष्टाचार के मामले में आपराधिक जांच विभाग (CID) ने 9 सितंबर सुबह नायडू के खिलाफ कार्रवाई की. नायडू के खिलाफ 2021 में मामला दर्ज किया गया था. 

एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री को सीआईडी ने नंदयाल शहर के ज्ञानपुरम में आर. के. फंक्शन हॉल से सुबह करीब छह बजे गिरफ्तार किया.

नायडू को दिए गए नोटिस में सीआईडी की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के पुलिस उपाधीक्षक एम. धनुनजायुडु ने कहा, "आपको सूचित किया जाता है कि आपको सुबह छह बजे नंदयाल के मूलसागरम में ज्ञानपुरम के आर. के. फंक्शन हॉल से गिरफ्तार कर लिया गया है। ये एक गैर-जमानती अपराध है।"

क्या है मामला?
चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश स्टेट स्किल डेवलपमेंट स्कैम (एपीएसएसडीएस) मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है. इस घोटाले में सैकड़ों करोड़ रुपये के गबन का आरोप है. 2016 में टीडीपी सरकार के कार्यकाल के दौरान बेरोजगार युवाओं को उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके सशक्त बनाने के उद्देश्य से एपीएसएसडीसी की स्थापना की गई थी.

नायडू ने जताई थी गिरफ्तारी की आशंका
हाल ही में नायडू ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी. 6 सितंबर को अनंतपुर जिले के रायदुर्गम में जनता को संबोधित करते हुए टीडीपी सुप्रीमो ने कहा था, "आज या कल वे (वाईएसआरसीपी सरकार) मुझे गिरफ्तार कर सकते हैं. वे मुझ पर हमला भी कर सकते हैं। एक नहीं, वे कई अत्याचार करेंगे."