Breaking News

तमिलनाडु: जहरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 34     |   सुप्रीम कोर्ट का NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार     |   NEET मामला: परीक्षा रद्द करने से संबंधित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू     |   वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज उद्योग मंडलों के साथ बजट से पहले करेंगी चर्चा     |   कनाडा में IRGC आतंकवादी ग्रुप घोषित, PM जस्टिन ट्रूडो ने किया ट्वीट     |  

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 692 अंक उछला

New Delhi: केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तीसरी बार सरकार बनने की उम्मीद के बीच इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 692 अंक उछलकर 75,074 पर जबकि एनएसई निफ्टी 201 अंक चढ़कर 22,821 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी और इंफोसिस सबसे ज्यादा बढत में रहे वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा गिरे।

सेक्टोरल मोर्चे पर कैपिटल गुड्स, आईटी, ऑयल और गैस, पीएसयू स्टॉक सबसे ज्यादा बढे। जबकि एफएमसीजी, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों को गिरावट का सामान करना पड़ा। करीब सभी एशियाई बाजार बढत के साथ बंद हुए। जापान का निक्केई, हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग और सियोल का कोस्पी बढत के साथ बंद हुए वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ बंद हुआ।

यूरोपीय बाजार बढत के साथ कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट बुधवार को बढत के साथ बंद हुआ। एफआईआई ने बुधवार को 5,656 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।