Breaking News

सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |  

अनंतनाग में जारी एनकाउंटर के बीच बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, तीन आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के बारामूला में शानिवार को एनकाउंटर में तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं। नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना और बारामूला पुलिस शामिल हैं। सुरक्षाबलों को ये सफलता तब मिली है, जब अनंतनाग इलाके में आतंकियों के खिलाफ सेना का सर्च ऑपरेशन बीते चार दिनों से जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये ऑपरेशन उत्तरी कश्मीर जिले के उरी सेक्टर के हथलंगा इलाके में शुरू किया गया था। भारतीय सेना के चिनार कोर ने बताया कि उरी सेक्टर में घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सेना ने पोस्ट किया।

"भारतीय सेना, खुफिया एजेंसियों और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान ने बारामुला में एलओसी के पास उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है।" चिनार कोर ने आगे बताया कि यहां तीन आतंकवादियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की। सैनिकों ने इन्हें घेर लिया। इनमें से दो आतंकी मौके पर ही मारे गए। उनके शव बरामद कर लिए हैं। तीसरा आतंकवादी भी मारा गया है। लेकिन उसका शव बरामद नहीं किया जा सका क्योंकि एलओसी पर पाक पोस्ट की तरफ से लगातार गोलीबारी जारी है। ऑपरेशन अभी भी जारी है।

मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब अनंतनाग जिले के पहाड़ी इलाके में आतंकवादियों को मार गिराने के लिए ऑपरेशन चल रहा है।