Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

J-K: कठुआ में तलाशी अभियान जारी, आतंकी घुसपैठ रोकने के लिए डोडा में बढ़ाई गई सुरक्षा

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में हीरानगर के घने जंगलों में रविवार को सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ मुठभेड़ के बाद डोडा में सुरक्षा एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं। आतंकवादी घुसपैठ के खतरे को देखते हुए भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा दुरुस्त कर दी है। जगह-जगह चेक पॉइंट बनाए गए हैं। 

सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले के घने जंगलों में सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के एक समूह के खिलाफ अभियान चलाया। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए रास्ते में आने-जाने वाले वाहनों और लोगों की जांच की जा रही है। 

कठुआ की सीमा डोडा से लगती है। आतंकी अक्सर इसी रास्ते से घुसपैठ करते हैं। खुफिया एजेंसियों को संदेह है कि कठुआ मुठभेड़ से बचने की कोशिश कर रहे आतंकवादी डोडा के पहाड़ी इलाकों में घुसने की कोशिश कर सकते हैं।
 
इससे पहले भी कठुआ और उधमपुर के रास्ते इसी जगह से आतंकियों ने डोडा में घुसपैठ की थी। सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है और निगरानी बढ़ा दी गई है। मेटल डिटेक्टर और नाइट-विजन डिवाइस जैसे उन्नत उपकरणों के साथ चेकपॉइंट्स पर सख्ती बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बल सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं, विशेष रूप से दूरदराज के गांवों और जंगली इलाकों पर खास नजर रखी जा रही है।