Breaking News

सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |  

इजराइल से भारतीय नागरिकों का दूसरा दल वापस लौटा, बताया इजराइल में कैसे हैं हालात

फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास और इजराइल के बीच युद्घ में फंसे 235 भारतीय नागरिकों का दूसरा दल शनिवार सुबह दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा। इससे पहले शुक्रवार को भी 212 भारतीय के पहले दल को इजराइल से लेकर विशेष विमान दिल्ली पहुंचा था। गाजा से हमास आतंकवादियों ने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला कर दिया था। इसके बाद से हमास और इजराइल के बीच युद्ध जारी है। युद्ध में अब तक दोनों तरफ काफी संख्या में लोग मारे जा चुके हैं।

ऐसे में इजराइल में मौजूद भारतीय, जो वापस लौटना चाहते हैं, उन्हें वहां से निकालने के लिए भारत सरकार ने 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया है।  शनिवार को भारत वापस पहुंचे लोगों ने युद्धग्रस्त इजराइल के अनुभव साझा किए। भारतीयों के मुताबिक मध्य और दक्षिण इजराइल में फिलहाल एकदम शांति है। उत्तरी इजराइल में युद्ध का सबसे ज्यादा असर पड़ा है। इजराइल से वापस लौटे भारतीयों ने जल्द हालात सामान्य होने की उम्मीद जताई। वापल लौटने पर इन्होंने इजराइल सरकार और भारत सरकार का धन्यवाद किया।

भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार रात 11:02 बजे विशेष विमान ने वापसी के लिए उड़ान भरी थी। ऑपरेशन अजय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक रविवार को भी अभियान जारी रहेगा। भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "दूतावास ने आज विशेष उड़ान के लिए रजिस्टर्ड भारतीय नागरिकों की अगली खेप को ईमेल कर दिया है। बाद की उड़ानों के लिए दूसरे रजिस्टर्ड लोगों को संदेश भेजा जाएगा।" इज़राइल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक रहते और काम करते हैं। इनमें केयर टेकर का काम करने वाले, स्टूडेंट, आईटी पेशेवर और हीरा व्यापारी शामिल हैं।

हमले में अब तक इज़राइल में 1,300 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि इज़राइल की जवाबी कार्रवाई में गाजा में 1,530 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इज़राइल ने दावा किया है कि इज़राइल के अंदर लगभग 1,500 हमास आतंकवादी मारे गए हैं।