Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

संजय राउत बोले- खरगे से हो गई बात, महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर हलचल जारी

नए साल का आगमन हो गया है और इसके साथ ही लोकसभा चुनाव की सरगर्मी भी बढ़ेगी. विपक्षी दलों के इंडिया खेमे में फिलहाल सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बहस छिड़ी है. एकमत से इस मामले पर बैठक तो नहीं हुई है लेकिन पार्टियां अपने स्तर पर बैठकें कर रही हैं और सीटों की मांग भी रख रही हैं. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे का मामला है, जहां बातचीत शुरू हुई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने आज ही कहा है कि उनकी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से इस मामले पर बात हो गई है.

संजय राउत ने बताया उन्हें पता चला है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने महाराष्ट्र के लिए एक कमेटी बनाई है, लेकिन उनकी बात अध्यक्ष खरगे से हो गई है. फिर भी उन्होंने कहा कि कमेटी से बातचीत होगी और अगर कुछ मामला फंसा तो फिर अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी से बातचीत की जाएगी. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की तरफ से कुल 48 लोकलभा सीटों में 23 सीटों की मांग रखी जा रही है. इंडिया गठबंधन का हिस्सा होने के नाते वह कांग्रेस के सामने यह मांग रख रहे हैं.