Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

स्पेन से दी गई थी सलमान खान को धमकी

हाल ही में पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के घर पर फायरिंग हुई थी, जिसका जिम्मा ल़ॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिया था. उसके बाद सिंगर के नाम फेसबुक पर एक पोस्ट भी सामने आया था, जिसमें सलमान खान का भी जिक्र था और उन्हें धमकी दी गई थी, जिसके बाद पुलिस चौकन्नी हो गई थी और क्राइम ब्रांच जांच में जुट गई थी. अब जांच में कई बातें सामने निकलकर आईं हैं.

क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला है कि फेसबुक पोस्ट के जरिए सलमान को स्पेन से धमकी दी गई थी. और इसके लिए वीपीएन (VPN) का इस्तेमाल किया गया था. यहां बता दें कि वीपीएन इंटरनेट पर पहचान और किस जगह से पोस्ट किया जा रहा है वो छिपाने में मदद करता है. और इसी का इस्तेमाल करके गिप्पी और सलमान के लिए फेसबुक पर धमकी भरा पोस्ट किया गया था.

अभी FIR दर्ज नहीं हुई

धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सिक्योरिटी का जायजा लिया था. हालांकि अभी इस मामले में FIR दर्ज नहीं हुई है. जानकारी दे दें कि गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा वाले घर पर फायरिंग हुई थी और फिर उसके बाद फेसबुक पोस्ट सामने आया था. फेसबुक अकाउंट पर लॉरेंस की फोटो लगी थी.