Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर, आठ पैसे गिरकर 89.30 पर हुआ बंद

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे टूटकर 89.30 (अस्थायी) पर बंद हुआ। आयातकों और बैंकों की डॉलर मांग की वजह से अमेरिकी मुद्रा में मजबूती आई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में विदेशी पूंजी आने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कम कीमतों से रुपये को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 89.19 पर खुला और कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 89.40 के सबसे निचले स्तर पर आ गया। डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले बंद स्तर से आठ पैसे की गिरावट के साथ 89.30 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

बुधवार को रुपया, अमेरकी मुद्रा के मुकाबले 89.22 पर स्थिर रुख के साथ बंद हुआ था। इस बीच, विश्व की छह प्रमुख प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला, डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत बढ़कर 99.63 पर रहा।

वैश्विक कच्चातेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.03 प्रतिशत घटकर 63.11 डॉलर प्रति बैरल रह गया। घरेलू शेयर बाजार में, बंबई सूचकांक 110.87 अंक बढ़कर 85,720.38 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 10.25 अंक की मामूली बढ़त के साथ 26,215.55 पर बंद हुआ।