Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

हांगकांग में इमारतों में आग लगने की घटना में बढ़ा मौत का आंकड़ा, मृतकों की संख्या 65 हुई

Hong Kong: हॉन्गकॉन्ग के एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है। अग्निशमन विभाग ने यह जानकारी दी। दमकलकर्मी दूसरे दिन भी बहुमंजिला आवासीय परिसर लगी आग को बुझाने में जुटे रहे। इस अग्निकांड को शहर के आधुनिक इतिहास की सबसे भयानक आग की घटनाओं में से एक बताया जा रहा है।

ताई पो जिले में हॉन्गकॉन्ग की सीमा से सटे उत्तरी उपनगर में स्थित वांग फुक कोर्ट परिसर के कुछ फ्लैट से गुरुवार शाम तक घना धुआं उठता देखा गया। इमारतों के अंदर आग की लपटें भी दिखाई दे रही थीं। इस परिसर में कई बहुमंजिला इमारतें हैं जहां हजारों लोग रहते हैं।

हॉन्गकॉन्ग के नेता जॉन ली ने बताया कि गुरुवार सुबह तक 279 लोगों के लापता होने की सूचना थी। कुछ इमारतों में बचाव कार्य जारी है, लेकिन गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि कितने लोग अभी भी लापता हैं या कितने अंदर फंसे हुए हैं।

दमकलकर्मी बुधवार दोपहर से ही आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग सबसे पहले बांस की मचान और निर्माण जालियों में लगी जिसके बाद परिसर की आठ में से सात इमारतों में तेजी से फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि चार इमारतों में आग लगभग बुझाई जा चुकी है और शेष तीन इमारतों की आग पर काबू पा लिया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में एक दमकलकर्मी भी शामिल है और 70 लोग घायल हुए हैं। लगभग 900 लोगों को रात भर अस्थायी आश्रयों में रखा गया। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि हॉन्गकॉन्ग पुलिस ने बहुमंजिला इमारतों वाले 'वांग फुक कोर्ट' परिसर में बुधवार को लगी आग के मामले में तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है।

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार रात घटनास्थल पर लगी इस भीषण आग पर शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को आग बुझाने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए। शिन्हुआ के अनुसार, शी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के हॉन्गकॉन्ग एवं मकाओ कार्यालय और संपर्क कार्यालय को निर्देश दिया कि वे हॉन्गकॉन्ग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार को आग बुझाने, खोज एवं बचाव कार्य और घायलों के उपचार में हरसंभव सहायता प्रदान करें।