हिमालय पर्वत की गोद में बसें कैलाश की खबसूरती का दीदार करना अब आसान हो गया है आप अपने अराध्य शिव के दर्शन यहीं से कर सकेंगे। कैलाश की यात्रा को तय करना हर किसी के लिए इतना आसान नहीं था। लेकिन अब भक्त और भगवान के बीच की दूरी खत्म हो गई है। हजारो किलो मीटर के फासले खत्म हो गए हैं। पहल तीर्थ यात्रियों को कैलाशसे गुजरना पड़ता था यदि किसी को भगवान शिव जहां वे सदा विदयमान रहते हैं। वहां तक पहुंचने के लिए चीन गुजरना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं रहा अब कोई भी श्रध्दालु भारत के पिथौड़गढ़ से ही कैलाश सकेगा। हिमालय पर्वत की गोद में बसें कैलास की खबसूरती का दीदार करना अब आसान हो गया है आप अपने अराध्य शिव के दर्शन यहीं से कर सकेंगे। कैलाश की यात्रा को तय करना हर किसी के लिए इतना आसान नहीं था। लेकिन अब स क्त और भगवान के बीच की दूरी खत्म हो गई है। हजारो किलो मीटर के फासले खत्म हो गए हैं। पहल तीर्थ यात्रियों को कैलास से गुजरना पड़ता था यदि किसी को भगवान शिव जहां वे सदा विदयमान रहते हैं। वहां तक पहुंचने के लिए चीन का सामना करन पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं रहा अब कोई भी श्रध्दालु भारत के पिथौड़गढ़ से ही कैलाश के सीधे दर्शन कर सकेगा।
कैलाश पहुंचना हो गया आसान, नहीं जाना होगा चीन
You may also like
31 दिसंबर को मनाई जाएगी राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ, उप-मंदिरों पर होगा ध्वज वंदन.
फुटबॉलर लियोनल मेसी पहुंचे भारत, 70 फुट ऊंची प्रतिमा का किया वर्चुअल अनावरण.
संसद पर आतंकी हमले की 24वीं बरसी, PM मोदी ने शहीदों को किया नमन.
हरिद्वार में 9 हरे पेड़ों की अवैध कटाई, ज्वालापुर में स्थानीय विरोध, निवासियो ने निकाला पैदल मार्च.