Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

राजस्थान: भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत, 20 गंभीर रूप से घायल

राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार तड़के एक ट्रेलर ने बस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे गुजरात के रहने वाले 11 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि बस गुजरात के यात्रियों को उत्तर प्रदेश के मथुरा ले जा रही थी, इसी दौरान ये सुबह करीब साढ़े चार बजे राजस्थान के भरतपुर में हादसे का शिकार हो गई।

पुलिस के मुताबिक बस लखनपुर इलाके में हंतरा फ्लाईओवर पर खराबी के कारण रुकी थी, तभी ट्रेलर ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में बस में सवार छह महिलाओं समेत पांच पुरुष यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस कंट्रोल रूम के मुताबिक मृतकों की पहचान अंतू, नंदराम, लल्लू, भरत, लालजी, उनकी पत्नी मधुबेन, अंबाबेन, कंबुबेन, रामूबेन, अंजूबेन और अरविंद नाम के यात्री की पत्नी मधुबेन के रूप में हुई है। 

पुलिस ने बताया कि सभी मृतक गुजरात के भावनगर जिले के दिहोर के रहने वाले थे।