Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

महिला आरक्षण को लेकर बोले राहुल, कहा- बीजेपी चाहती है 10 साल में लागू हो, लेकिन हम...

Jaipur: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि बीजेपी लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिला आरक्षण को लागू करने में देरी कर रही है। बीजेपी चाहती है कि महिला आरक्षण 10 साल में लागू हो लेकिन कांग्रेस आज चाहती है कि इसमें ओबीसी को भी शामिल किया जाए।
  
राहुल गांधी ने कहा, "बीजेपी के लोग कहते हैं कि महिला आरक्षण से पहले नई जनगणना और परिसीमन की जरूरत है। महिला आरक्षण को लागू करने के लिए विधानसभा और लोकसभा की 33 फीसदी सीटें महिलाओं को आज दी जा सकती है। मगर इन्होंने बहाना बनाया है ये चाहते हैं कि महिला आरक्षण 10 साल में लागू हो। हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण आज लागू हो और ओबीसी महिलाओं को महिला आरक्षण का फायदा मिले।"

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने राजस्थान की राजधानी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय की आधारशिला रखी। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।