Breaking News

सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |  

राहुल गांधी ने सीएम आवास न्याय योजना की लॉन्च, 524.33 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

छत्तीसगढ़: इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को बिलासपुर जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना (एमजीएएनवाई) की शुरुआत की। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले में 524.33 करोड़ रुपये के विकास और निर्माण कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया और दो हजार 594 नए नियुक्त किए गए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में बेघर और कच्चे मकान वाले परिवारों को वित्तीय मदद करना है। अधिकारियों ने कहा कि 'आवास न्याय सम्मेलन' में, राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घरों के निर्माण के लिए एक लाख 30 हजार लाभार्थियों को 25 हजार रुपये की पहली किस्त वितरित की है।

जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ये कार्यक्रम बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के अंतर्गत परसदा (सकरी) गांव में आयोजित किया गया।