Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

रू 2000 की वापसी पर RBI का अपडेट, 97 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि चलन में मौजूद दो हजार रुपये के 97 फीसदी से ज्यादा नोट वापस आ चुके हैं। आरबीआई के मुताबिक केवल 10 हजार करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार के नोट ही जनता के पास बचे हैं। इस साल 19 मई को आरबीआई ने दो हजार रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी।

आरबीआई ने कहा था कि“संचलन में 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य, जो 19 मई, 2023 को कारोबार की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था, जब 2,000 रुपये के बैंक नोटों को वापस लेने की घोषणा की गई थी, समाप्ति के समय घटकर 0.10 लाख करोड़ रुपये हो गया है। 31 अक्टूबर, 2023 को आरबीआई ने इसकी जानकारी दी।'' जनता देश के 19 आरबीआई कार्यालयों में 2,000 रुपये के नोट जमा या बदल सकती है।

आरबीआई ने कहा, "जनता के से भारतीय डाक के माध्यम से दो हजार के के नोट भेजने की सुविधा का लाभ उठाने की अपील की जाती है। इससे ₹2000 के बैंक नोटों को जमा/विनिमय करने के लिए आरबीआई कार्यालयों की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होगी।"

इस बीच दो हजार रुपये के नोटों को बदलने/जमा करने के लिए आरबीआई कार्यालयों में कामकाजी घंटों के दौरान लंबी लाइनें देखी गईं।