Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

J-K: कठुआ हत्याकांड को लेकर हिंदू संगठनों में गुस्सा, प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे किया जाम

जम्मू के कठुआ जिले में एक परिवार के तीन लोगों की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने रविवार को कठुआ में प्रदर्शन किया और नेशनल हाईवे जाम कर दिया। हिंदू संगठन बजरंग दल, वीएचपी, आरएसएस के अलावा बीजेपी के नेताओं ने हत्या को लेकर कड़ा विरोध जताया। उन्होंने पाकिस्तान का पुतला फूंका, पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और कहा कि हिंदू टारगेट किलिंग का शिकार हो रहे हैं।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "जम्मू में तीन लोगों की हत्या देखकर दुख हो रहा है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह शांत इलाका हुआ करता था। लेकिन अब हिंदू टार्गेट किलिंग का शिकार हो रहे हैं।" जिले के ऊंचे इलाकों में सुदूर मल्हार इलाके के ईशू नाले से शनिवार को तीन शव बरामद किए गए थे। तीनों लोग पांच मार्च को लापता हो गए थे। जिनके नाम वरुण सिंह (15), उनके मामा योगेश सिंह (32) और मामा दर्शन सिंह (40) हैं

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मामले की गहन और पारदर्शी जांच के आदेश दिए हैं।