प्रियंका चोपड़ा जहां भी जाती हैं, चर्चा का विषय बन जाती हैं। इन दिनों अभिनेत्री महेश बाबू स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिससे पिछले दिनों ही उनका फर्स्ट लुक सामने आया था। हाल ही में हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में ग्लोबट्रॉटर इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें प्रियंका ने अपनी एंट्री से सबको हैरान कर दिया। प्रियंका अपने को-स्टार्स महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ इवेंट में शामिल हुईं और इस दौरान उन्होंने एक खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट पहना था, जिसमें उन्हें देखकर फैंस भी उनके कायल हो गए।
हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित इस ग्रैंड इवेंट में राजामौली ने अपनी अपकमिंग फिल्म के टाइटल, महेश बाबू के फर्स्ट लुक से पर्दा उठाया। फिल्म का टाइटल 'वाराणसी' है, जिसका ऐलान इस ग्रैंड इवेंट में किया गया। इस इवेंट में देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा किसी राजकुमारी सी सज-धजकर पहुंची थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। प्रियंका ने इवेंट के लिए एक व्हाइट साड़ी चुनी थी, अपने लुक को उन्होंने मैचिंग नेकलेस, मांगटीका, ब्रेसलेट और साड़ी के ऊपर वेस्ट बेल्ट के साथ पूरा किया था, जिसने उनके लुक को और निखारा।
पिछले दिनों ही 'वाराणसी' से प्रियंका चोपड़ा का फर्स्ट लुक आया था, जिसके साथ ही उनके किरदार के बारे में भी बताया गया। अभिनेत्री इस फिल्म में 'मंदाकिनी' का किरदार निभाएंगी। दूसरी तरफ इवेंट में पहुंचीं प्रियंका ने नमस्ते कहकर सभी का अभिवादन किया और फिर अपने फैंस का भी अभिवादन किया। वहीं इवेंट में पहुंचीं प्रियंका का ये लुक अब हर तरफ चर्चा में है। कई यूजर कमेंट करते हुए अभनेत्री के लुक की तारीफ कर रहे हैं।
फैंस प्रियंका चोपड़ा के इस शानदार लुक की वाहवाही करते नहीं थक रहे। एक फैन ने कमेंट किया, "ये तो राजकुमारी जैस्मीन हैं।" जबकि दूसरे ने लिखा, "अप्सरा आली... बिलकुल किसी अप्सरा की तरह लग रही हैं।" तीसरे कमेंट में लिखा था, "इस लुक में वह सबसे खूबसूरत लग रही हैं।" जबकि एक और ने कमेंट किया, "उन्हें देखकर मेरा मुंह खुला का खुला रह गया।"
इस इवेंट के दौरान मेकर्स ने महेश बाबू के लुक से भी पर्दा उठाया। राजामौली ने बताया कि इस फिल्म का ऑफिशियल टाइटल 'वाराणसी' है और इसी के साथ एक विशाल स्क्रीन के जरिए महेश बाबू का फर्स्ट लुक भी दिखाया गया। दमदार फर्स्ट लुक में महेश बाबू खून से लथपथ, हाथ में त्रिशूल पकड़े बैल की सवारी करते हुए नजर आए, जिसने उनके फैंस को खुश कर दिया।