Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु को इन 5 उपायों से करें प्रसन्न

 हिन्दू धर्म में उत्पन्ना एकादशी एक महत्वपूर्ण व्रत है जो महिलाओं द्वारा भगवान विष्णु की पूजा और उपासना के लिए खास तौर पर रखा जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु अपने सोने से जागते हैं और संसार को उत्तान करते हैं. इसलिए उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु के लिए व्रत रखना, पूजा करना और उनके नामों का जाप करना अत्यंत महत्वपूर्ण है. भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए ध्यान, आराधना, और भक्ति भाव से पूजा करना चाहिए.

ज्योतिषाचार्य पंडित नारायण हरि का कहना है कि मार्गशीर्ष माह की उत्पन्ना एकादशी तिथि की शुरुआत 8 दिसंबर 2023 को सुबह 05 बजकर 06 मिनट पर होगी और इसका समापन 9 दिसंबर 2023 को सुबह 06 बजकर 31 मिनट पर होगा. ऐसे में उत्पन्ना एकादशी का व्रत 8 दिसंबर को रखा जाएगा.उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने और उनके नामों का जाप करने से सभी पापों से मुक्ति मिलने का आशीर्वाद मिलता है. यहां कुछ उपाय दिए जा रहे हैं, जो उत्पन्ना एकादशी पर किए जा सकते हैं. जिसके द्वारा आपको भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलेगा.