Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

शाहरुख खान संग काम कर चुके पाकिस्तानी एक्टर ने कहा- इंडस्ट्री के लोग ढीले हैं

शाहरुख खान की डॉन 2, काजोल की द ट्रायल और ज़ोया अख्तर की द आर्चीज़ जैसे प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे पाकिस्तानी एक्टर अली खान ने इंडिया और पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री में क्या फर्क है इसको लेकर बात की है. अली खान इंडिया में जाना पहचाना चेहरा हैं. वो पाकिस्तान में भी एक बड़े स्टार हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तानी एक्टर्स अगर कामयाब होना चाहते हैं तो उनके लिए ये ज़रूरी है कि वो बाहरी मुल्कों में काम करें.

इंडिया और पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री में फर्क पर उन्होंन कहा, “लोग बजट की बात करते हैं, लेकिन माहौल ज्यादा ज़रूरू है. एक फिल्म थी भेजा फ्राई. उन्होंने ये फिल्म 50 लाख रुपये में बनाई थी, पर उस फिल्म ने 10 करोड़ का बिजनेस किया. उन्होंने इसी फिल्म का सीक्वल बनाया और उस पर 10 करोड़ खर्च किए, उस फिल्म ने अच्छा कारोबार नहीं किया. बजट ही एक ज़रूरी चीज़ नहीं है. आपको सेट पर लोगों की ज़रूरत होती है.”