Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

तमिलनाडु से मंत्री मुरुगन के घर पोंगल मनाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु से अपने मंत्री एल मुरुगन के घर पोंगल मनाएंगे. रविवार 14 जनवरी सुबह दस बजे मुरुगन के सरकारी निवास एक कामराज लेन पर पोंगल का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. पिछले साल पीएम मोदी अप्रैल में तमिल नव वर्ष पुथांडु मनाने भी मुरुगन के घर गए थे. पुथांडु को दुनिया भर में तमिल लोग उत्साह के साथ मनाते हैं.

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तमिल काशी संगम का आयोजन भी होता है. नए संसद भवन में सेंगोल की स्थापना भी की गई है. प्रधानमंत्री कई मौकों पर तमिल को दुनिया की सबसे पुरानी भाषा बता कर उसकी तारीफ कर चुके हैं. इस साल की शुरुआत भी उन्होंने तमिलनाडु और लक्षद्वीप के दौरे से की है. आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी दक्षिण भारत पर खासतौर से ध्यान केंद्रित कर रही है.