Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

असम में पीएम मोदी ने देखा चाय का बागान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 9 मार्च को असम में 17,500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें असम के लोगों के लिए साढ़े 17 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने का अवसर मिला जो उनके लिए सौभाग्य की बात है.

इस दौरान पीएम मोदी ने असम के चाय बागानों के शानदार नजारों का लुत्फ उठाया. जो दुनियाभर में मशहूर हैं. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर चाय के बागान की तस्वीरों को शेयर किया है. जिसमें वो चाय के बागानों का जायजा लेते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा कि असम अपने शानदार चाय बागानों के लिए जाना जाता है और यहां की चाय ने पूरी दुनिया में अपनी जगह बनाई है.