Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

पीएम मोदी ने महिला आरक्षण को रक्षा बंधन पर राखी भेजने वाली महिलाओं को भाई का उपहार बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हाल ही में पारित महिला आरक्षण विधेयक को देश की सभी महिलाओं के लिए 'रक्षाबंधन उपहार' बताया। पीएम मोदी ने कहा, ''इस बार भी आपने मुझे रक्षाबंधन पर बहुत सारी राखियां भेजीं। हमारी संस्कृति है कि भाई को राखी मिलने पर उपहार देना पड़ता है। मैंने पहले ही एक उपहार की योजना बनाई थी लेकिन मैं उस समय बता नहीं सका। उन्होंने कहा कि आज मैं कह सकता हूं कि 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' देश की सभी माताओं और बहनों के लिए एक बड़ा उपहार है।''

प्रधानमंत्री बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ एक खुले वाहन में 'नारी शक्ति वंदन अभिनंदन' कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। बीजेपी महिला नेताओं ने पीएम का जोरदार स्वागत किया और संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित करने के लिए धन्यवाद दिया।