Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

New Year Eve: 31 दिसंबर को भारत ने हर मिनट खरीदी 1244 बिरयानी, मिली 97 लाख से ज्यादा की टिप


फूड डिलविरी कंपनी ज़ोमैटो ने न्यू ईयर ईव पर पिछले साल के मुकाबले सबसे ज्यादा ऑर्डर हासिल किए। ज़ोमैटो ने न्यू ईयर ईव पर डिलीवरी पिछले छह सालों की कुल डिलीवरी के करीब बराबर हो गई, जो उल्लेखनीय ग्रोथ है।

ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने अविश्वसनीय उपलब्धि को शेयर करने के लिए सोशल मीडिया पर कहा, "मजेदार फैक्ट हमने न्यू ईयर ईव 23 पर लगभग उतने ही ऑर्डर डिलीवर किए हैं जितने हमने न्यू ईयर ईव15, 16, 17, 18, 19, 20 में किए थे। भविष्य को लेकर उत्साहित हूं!"

फूड डिलीवरी ऐप ज़ोमैटो के अनुसार देश में न्यू ईयर ईव पर डिलीवरी बॉयज़ को टिप में 97 लाख रुपये से ज्यादा मिले। दूसरी ओर स्विगी ने बताया कि 31 दिसंबर 2023 को भारत ने हर मिनट 1244 बिरयानी खरीदी।

न्यू ईयर ईव पर इडली वड़ा का सबसे बड़ा ऑर्डर मुंबई ने दिया था। ऑनलाइन ग्रॉसरी शॉपिंग ऐप ने अब तक के सबसे ज्यादा ऑर्डर, एक दिन में सबसे ज्यादा चिप्स और सॉफ्ट ड्रिंक बेचे और एक दिन में राइडर्स को सबसे ज्यादा टिप दिए।