Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

महिला आरक्षण को उमर अब्दुल्ला का सर्मथन, कहा- हमें खतरा उन लोगों से जो चुनाव से भाग रहे

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ नहीं है और अगर इसे लागू किया जाता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम महिला आरक्षण के कब विरोधी रहे हैं? हमने खुद इसे यहां की पंचायतों और बाकी जगहों पर लागू किया। हम महिला आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं। हमारी आबादी का 50 फीसदी हिस्सा हमारी बहनें और माताएं हैं, उन्हें जनप्रतिनिधि बनने का मौका मिलना चाहिए। हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है।" 

उन्होंने कहा, "यहां किसी भी बिल का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। हमें केवल इसलिए नुकसान होता है क्योंकि यहां के शासक चुनाव से डरते हैं। वे बेताज बादशाह बन गए हैं। वे चुनाव नहीं कराना चाहते हैं। हमें खतरा उन लोगों से है जो चुनाव से भाग रहे हैं।"