Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

ओडिशा: बरगढ़ जिले में स्क्रब टाइफस बीमारी से कम से कम पांच लोगों की जान गई, प्रशासन सतर्क

Scrub Typhus Disease: 31 अगस्त के बाद से ओडिशा के बरगढ़ जिले में स्क्रब टाइफस से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। राज्य के कुछ और हिस्सों में भी इस घातक बीमारी के मामले सामने आए हैं।

स्क्रब टाइफस एक बैक्टीरिया की वजह से होता है। ये चिगर नाम के छोटे पिस्सू के काटने से होता है। रोग पैदा करने वाला जीव आमतौर पर बड़े चूहों में पाया जाता है। अगर इस बीमारी का जल्दी पता चल जाए, तो एंटीबायोटिक्स की मदद से इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है।