Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

अब मायावती पार्टी से ब्रेकअप करने वाले नेताओं में तलाश रहीं वफादारी

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किंगमेकर बनने की उम्मीद पर पानी फिरने के बाद बसपा प्रमुख मायावती अब मिशन-2024 की सियासी बिसात बिछाने में जुट गई हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा से जीते कई सांसद बेवाफाई की राह पर हैं और 2024 में किसी दूसरे दल से किस्मत आजमाने की कोशिश में हैं. ऐसे में बसपा प्रमुख मायावती ऐसे नेताओं की तलाश में जुटी हैं, जो वफादारी के साथ-साथ जीतने की ताकत रखते हों. इसी के मद्देनजर बसपा से ‘ब्रेकअप’ कर दूसरे दलों में गए नेताओं की ‘घर वापसी’ कराकर उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में दांव खेलने की स्ट्रेटेजी शुरू की है?