Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

स्कूल में पढ़ाई नहीं… प्रिंसिपल के घर का टॉयलेट साफ करते हैं बच्चे

कर्नाटक के कलबुर्गी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से शौचालय साफ कराया जा रहा है. यही नहीं, बच्चों से स्कूल के प्रिंसिपल अपने घर का भी काम कराते हैं. इसकी जानकारी होने पर अभिभावकों ने हंगामा करते हुए पुलिस में शिकायत दी है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मामला कलबुर्गी के मालागट्टी रोड स्थित मौलाना आजाद मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल का है.

अभिभावकों ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि बच्चों के स्कूल पहुंचने के बाद प्रिंसिपल जौहर जबीना उन्हें कक्षा में बैठाने के बजाय काम पर लगा देती हैं. उनसे कभी स्कूल का शौचालय साफ करवाती हैं तो कभी अपने घरेलू काम में बच्चों की ड्यूटी लगा देती हैं. बच्चे इस संबंध में लगातार अपने परिजनों से शिकायत कर रहे थे, लेकिन अब मामला हद से बाहर जाने के बाद परिजनों ने एकजुट होकर प्रिंसिपल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है.

गलती पर बच्चों से मारपीट का आरोप

परिजनों ने बताया कि कई बच्चे एक साल से प्रिंसिपल के घर का काम कर रहे हैं. छोटी सी गलती हो जाने पर इन बच्चें के साथ बुरी तरह से मारपीट की जाती है. एक बच्चे के पिता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उनका बेटा करीब एक महीने से प्रिंसिपल के घर में काम कर रहा है. ऐसे ही कई अन्य बच्चे भी हैं जो स्कूल से लेकर प्रिंसिपल के घर तक के शौचालय साफ करते हैं और घर में साफ सफाई का काम करते हैं.