Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

केरल में निपाह वायरस का प्रकोप, स्कूल बंद, गांव बने कंटेनमेंट जोन, जायजा लेने कोझिकोड पहुंची केंद्रीय टीम

Nipah Virus: निपाह वायरस से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को केंद्रीय टीम केरल के कोझिकोड पहुंची। केंद्रीय टीम कोझिकोड की जिला कलेक्टर ए. गीता से मुलाकात करेगी। उत्तरी केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस के खतरे को देखते हुए गुरुवार और शुक्रवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

छुट्टी की घोषणा जिला कलेक्टर की तरफ से की गई है, जिन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा कि शैक्षणिक संस्थान छात्रों के लिए इन दिनों ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था कर सकते हैं। केरल में 24 साल के स्वास्थ्य कर्मी में बुधवार को निपाह वायरस की पुष्टि के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या पांच हो गई है।

इस बीच कोझिकोड में निपाह के प्रकोप के बाद पड़ोसी जिले वायनाड में कंट्रोल रूम बनाया गया है। वायनाड जिला प्रशासन ने निपाह वायरस की रोकथाम और आपातकालीन हालात में वायरस से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए 15 कोर समितियों का गठन किया है।

सरकार ने कहा कि केरल में पाया गया निपाह वायरस का वेरिएंट वही है जो बांग्लादेश में मिला था। वायरस का ये वेरिएंट एक आदमी से दूसरे आदमी में फैलता है और इसकी मृत्यु दर ज्यादा है, हालांकि ये कम संक्रामक है।

बुधवार को कोझिकोड जिले में विल्यापल्ली पंचायत के तीन और पुरमेरी पंचायत के एक वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया।

बीमारी के खतरे को देखते हुए कोझिकोड प्रशासन ने मंगलवार को सात ग्राम पंचायतों, अतानचेरी, मारुथोंकारा, तिरुवल्लुर, कुट्टियाडी, कयाक्कोडी, विल्यापल्ली और कविलुम्परा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।