Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

Ex MV Ruen पर समुद्री लुटेरों के खिलाफ नेवी का ऑपरेशन

भारतीय नौसेना ने एक बार फिर अपनी ताकत का एहसास कराया है. नौसैनिकों ने शनिवार को अरब सागर के बीच में एमवी रुएन जहाज (EX-MV Ruen) को रोक कर समुद्र के बीचो-बीच ऑपरेशन को अंजाम दिया. माल्टा ध्वज वाले इस जहाज का सोमाली समुद्री डाकुओं ने पिछले साल दिसंबर में अपहरण कर लिया था.

भारतीय नौसेना ने बताया कि खुले अरब सागर में समुद्री डकैती के लिए पूर्व-एमवी रूएन जहाज का उपयोग करने से सफलतापूर्वक रोका गया है. रुएन को 14 दिसंबर, 2023 को सोमाली समुद्री डाकुओं ने अपहरण कर लिया था. इस दौरान भारतीय नौसेना के युद्धपोत पर डकैतों ने गोलीबारी भी की, जिसके बाद नौसेना अधिकारियों ने उन्हें करारा जवाब दिया है.