Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

पांच जवानों की मौत पर NCP सांसद सुप्रिया सुले ने केंद्रीय गृह मंत्री से किया यह आग्रह

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों पर मुंबई में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने अपना बयान दिया। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए सुले ने कहा, 'यह बहुत दर्दनाक है, पांच जवानों की जान चली गई। मैं केंद्रीय गृह मंत्री से स्थिति की समीक्षा करने का आग्रह करती हूं। साथ ही सुनिश्चित करें कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार को इन हमलों को रोकने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।' 

गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी इलाके में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सेना के चार जवानों की मौत हो गई थी।