Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

सपा में मुसलमानों की कद्र नहीं, गलत लोगों से घिरे अखिलेश यादव

एस टी हसन को अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया था लेकिन उनके नामांकन करने के अगले ही दिन उनका टिकट कट गया था. जिस के बाद आजम खान ने अपनी करीबी नेता रूचि वीरा को टिकट दे दिया था. जिसके बाद पार्टी और एसटी हसन के बीच तनाव देखा गया. अखिलेश यादव प्रचार करने गए तब भी एसटी हसन साथ नहीं आए. अब हसन कहते हैं कि अखिलेश यादव कुछ गलत लोगों से घिर गए है. समाजवादी पार्टी में मुसलमानों की कोई कद्र नहीं है. चुनाव के बाद वो इसके बारे में बतायेंगे.