Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

मौसम विभाग का पूर्वानुमान आंध्र प्रदेश में बढ़ने वाली है गर्मी

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है। विभाग के मुताबिक पिछले साल की तुलना में औसत तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। मौसम विभाग ने ज्यादा तापमान को देखते हुए लोगों को जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है। मौसम के जानकारों के मुताबिक जितना मुमकिन हो सके, लोगों को घर के अंदर ही रहना चाहिए और ये तय करना चाहिए कि बाहर निकलते समय अच्छी तरह हाइड्रेटेड हों।