Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

कई देशों ने जुलाई-अगस्त का न्योता भेजा, वो भी जानते हैं कि आएगा तो मोदी ही

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए 400 पार का नारा दोहराया. उन्होंने कहा कि 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा और अगले 100 दिन नई ऊर्जा और उमंग के साथ काम करना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कई देश मुझे जुलाई-अगस्त का न्योता मुझे देकर बैठे हुए हैं क्योंकि इन्हें पता है कि आएगा तो मोदी ही.

लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल बजाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में अभी से लग जाने की बात कही. साथ ही यह भी आह्वान किया कि हमें प्रचार अभियान के दौरान समाज के हर वर्ग तक पहुंचना है, हमें सबका विश्वास अर्जित करना होगा.