Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

लाडली बहन योजना बीजेपी की करा रही शानदार वापसी, नहीं मुर्झाएगा कमल

बता दें कि एमपी में रूझानों के अनुसार  बीेजपी का शानदार प्रदर्शन दिख रहा है। जिस हिसाब से बीजेपी को शानदार  तरीके से अपनी बढ़त बना हुए वो चौकाने वाले हैं। एमपी मे बीजेपी ने 137 सीटों पर  अपनी बढ़त के साथ रूझानों  में बहुमत हासिल कर लिया है। तो वहीं कांग्रेस के पसीने छूटते दिख  रहे हैं। वो अब तक  कि  सहज 57 सीटों पर सिमटी हुई है। उसी बढ़त नहीं दिख रही है।  बीजेपी  की लगातार बढ़ती बढ़त के बाद ऐसा लगा रहा कि एमपी में लाडली बहन योजना ने अपना आशीर्वाद बेजपी को दे दिया है। बीजेपी  एक बार  फिर से शानदार वापसी करने वाली  है। जिसके बाद से बीजेपी पाले में खुशी की लहर दौड़ती नजर आ रही है। इतना ही नहीं  बीजेपी दफ्तर के बाहर अभी से बीजेपी जश्न मनाने में लगी हुई है। हो भी बीजेपी एमपी में लंबे  समय बाद इनती बड़ी जीत अपने नाम करने वाली है। यहां भाजपा को 50 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं। इन आकड़ो को देखते हुए कहा जा सतता है किए एमपी में भाजपा कमल मुर्झाने नहीं देगी