Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

के. कविता के भतीजा दिल्ली शराब घोटाले के पैसे ट्रांसफर में शामिल: ED

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के परिवार के लिए मुसीबत और बढ़ सकती है। दिल्ली शराब नीति घोटाले में के. कविता के भतीजे की भूमिका भी सामने आई है। 

केंद्रीय एजेंसी ने दिल्ली में जस्टिस कावेरी बावेजा की पीएमएलए (विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम) कोर्ट को बताया कि उसने इस मामले में उनकी भूमिका सामने आने के बाद शनिवार को उक्त रिश्तेदार मेका श्री सरन के परिसरों की तलाशी ली। पिछले सप्ताह कविता से पूछताछ की गई थी।

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की एमएलसी बेटी कविता को ईडी ने 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद शनिवार को उनकी हिरासत बढ़ाने के लिए उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे 26 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।

उन्होंने कोर्ट में अपनी पेशी के दौरान मीडियाकर्मियों से कहा कि "ये एक धोखाधड़ी और गलत मामला था। हम लड़ रहे हैं। चुनाव के दौरान इतने सारे नेताओं को गिरफ्तार करना गलत बात है और चुनाव आयोग को हस्तक्षेप करना चाहिए। देश में लोकतंत्र की रक्षा करनी चाहिए।" 

ईडी और दिल्ली पुलिस कर्मियों के सुरक्षा घेरे के बीच उन्होंने कहा कि लोगों को ये भी सोचना चाहिए कि चुनाव के दौरान इतने सारे नेताओं को क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है।

ईडी ने आरोप लगाया है कि के. कविता 'साउथ ग्रुप' की एक अहम मेंबर थी, जिस पर राष्ट्रीय राजधानी में शराब लाइसेंस के एक बड़े हिस्से के बदले में आम आदमी पार्टी (एएपी) को 100 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत देने का आरोप है। 

एजेंसी ने कविता के रिमांड को बढ़ाने के दौरान कोर्ट को बताया कि उसने 15 मार्च को हैदराबाद के बंजारा हिल्स में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के घर पर तलाशी के दौरान सरन का एक मोबाइल फोन जब्त किया था।

इसने कोर्ट को बताया कि सरन को पूछताछ के लिए दो बार बुलाया गया था लेकिन वो नहीं आए। 

पिछले सात दिनों में जांच के दौरान ये पाया गया कि सरन क्राइम की इनकम के ट्रांसफर में शामिल था। ईडी ने कहा, "चूंकि, उनके (सरन) पास मामले में जांच के लिए प्रासंगिक जानकारी है और वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए शनिवार को पीएमएलए की धारा 17 के तहत उनके परिसर में तलाशी ली जा रही है।"

ईडी ने कहा कि जब कविता से उसके भतीजे के बिजनेस के बारे में सवाल किया गया, तो उसने कहा कि उसे इसके बारे में जानकारी नहीं।

उम्मीद है कि ईडी जल्द ही उनका सामना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया और कुछ दूसरे लोगों से कराएगी।

केजरीवाल को एजेंसी ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था और वो फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं।