Breaking News

NEET पेपर लीक मामले में EOU ने CBI को केस से जुड़े दस्तावेज सौंपे     |   अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कल फैसला सुनाएगी दिल्ली हाई कोर्ट     |   गुरुग्राम में एनएच 48 पर लंबा जाम, दिल्ली से जयपुर के रूट पर लगा है जाम     |   साउथ कोरिया: बैटरी फैक्ट्री में आग लगने के बाद मिले करीब 20 शव     |   J-K: उरी में मारा गया घुसपैठ कर रहा 1 आतंकी, हथियार के साथ शव बरामद     |  

भारत G-7 का मेंबर नहीं, फिर भी इटली में कैसे PM मोदी रहे सेंटर प्वाइंट

इटली के अपुलिया शहर में दुनिया के सात सबसे अमीर देशों का सबसे बड़ा जी-7 सम्मेलन खत्म हो चुका है. प्रधानमंत्री मोदी इटली से भारत लौट आए हैं, लेकिन पिछले 2 दिनों में जी-7 के मंच पर वर्ल्ड लीडर्स के अलग-अलग अंदाज देखने को मिले. जिन 7 देशों का पूरी दुनिया के GDP में 40 फीसदी हिस्सा है. उनके लीडर्स ने इस सम्मेलन में क्या प्रभाव छोड़ा और कैसे मोदी डिप्लोमेसी की पावर पिक्चर सामने आई, इसे हमें समझने की जरूरत है.